Tuesday, October 21, 2025
Homeचंडीगढ़सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री को फिर घेरा, कैग रिपोर्ट की सार्वजनिक

सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री को फिर घेरा, कैग रिपोर्ट की सार्वजनिक

सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री को फिर घेरा, कैग रिपोर्ट की सार्वजनिक

– कहा, रिपोर्ट के अनुसार मार्च 23 में एसडीआरएफ में थे 9041 करोड़, मार्च 24 में थे 10380 करोड़
– मुख्यमंत्री लोगों को गुमराह करने की गलती के लिए मांगें माफी

चंडीगढ़, 13 सितंबर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक बार फिर एसडीआरएफ फंड के मामले में घेरते हुए कैग की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि पंजाब के पास पड़े 12 हजार करोड़ रुपये के एसडीआरएफ फंड की जानकारी नहीं है।
इस संबंध में सुनील जाखड़ ने अपने एक सोशल मीडिया संदेश में मुख्यमंत्री भगवंत मान को संबोधित करते हुए लिखा, ”यह कैग की रिपोर्ट है जिसमें स्पष्ट रूप से दर्ज है कि 31 मार्च 2023 को पंजाब के पास एसडीआरएफ के 9041.74 करोड़ रुपये थे और रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार के नियमों का उल्लंघन करते हुए राज्य सरकार ने इसका उचित निवेश भी नहीं किया था।”
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ”इसके बाद भी 23-24, 24-25 और 25-26 के फंड आए हैं, जिन्हें मिलाकर कुल राशि 12 हजार करोड़ बनती है। मुख्यमंत्री साहब, आपके मुख्य सचिव ने भी आपकी मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दबी जुबान में इसे स्वीकार किया था और आपके मंत्री भी इसे मान चुके हैं। अब बेहतर होगा कि आप पंजाब को गुमराह करने के लिए राज्य के लोगों से माफी मांग लें और इस राशि का उचित उपयोग लोगों को राहत देने में करें।”
इस बारे में सुनील जाखड़ ने बाद में मीडिया को जारी बयान में बताया कि अगली रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2024 को राज्य सरकार के पास एसडीआरएफ का कुल 10380.41 करोड़ रुपये जमा हो चुका था। उन्होंने कहा कि ये सभी तथ्य स्पष्ट करते हैं कि मुख्यमंत्री पंजाब अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं और सरकारी पैसे के दुरुपयोग पर पर्दा डाल रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री यह नहीं कह सकते कि पैसा कहां है, मुझे नहीं पता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पंजाब के लोगों से बोले गए झूठ के लिए माफी मांगनी चाहिए और एसडीआरएफ के इस 12 हजार करोड़ रुपये का उपयोग पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में करना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री को यह सलाह भी दी कि पंजाब के लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को चुना था, न कि केजरीवाल को, इसलिए मुख्यमंत्री को सरकार की बागडोर अपने हाथ में लेनी चाहिए और अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए, नहीं तो पंजाब सरकार को केजरीवाल को ठेके पर देने के लिए पंजाब के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments