Friday, June 20, 2025
Homeपंजाबआम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की महिला विंग द्वारा रायपुर खुर्द के फ्री...

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की महिला विंग द्वारा रायपुर खुर्द के फ्री मेडिकल कैंप में जांचे 160 मरीज़

आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की महिला विंग द्वारा रायपुर खुर्द के फ्री मेडिकल कैंप में जांचे 160 मरीज़

चंडीगढ़, 18 मई ,रविवार को आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की महिला विंग और वॉलंटियर्स के सहयोग से एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में रायपुर खुर्द गांव के बुज़ुर्गों और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।

कैंप में जनरल चेकअप, मैमोग्राफी टेस्ट, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। कुल 160 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से 60 लोगों के मैमोग्राफी टेस्ट किए गए।

इस अवसर पर पार्टी की ओर से पार्षद प्रेमलता, हरदीप सिंह, दमनप्रीत बादल (महासचिव), सनी औलख, सुखराज संधू (कार्यकारी अध्यक्ष) एवं ललित मोहन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गांववासियों ने इस जनसेवा अभियान की सराहना की और आम आदमी पार्टी के सामाजिक योगदान की खुले दिल से प्रशंसा की। पार्टी प्रेजिडेंट विजयपाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भविष्य में भी इस तरह के लोकहितकारी कार्यों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया।

इस कैंप में प्रदेश महासचिव सन्नी औलख, प्रदेश उपाध्यक्ष पार्षद हरदीप सिंह, पार्षद दमनप्रीत सिंह, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष पार्षद प्रेमलता, कार्यकारी अध्यक्ष सुखराज कौर, प्रदेश महासचिव शोभा रावत, प्रदेश सह सचिव सुदेश खुरचा, प्रदेश सह सचिव ममता कैथ, आप नेता जसवंत कौर, वार्ड नं -8 सह के अध्यक्ष सोहन सिंह , सह सचिव रूलदा सिंह, पूर्व आप उम्मीदवार जरनैल सिंह, गांव के नेता गिरवर चौहान, हरबंस सिंह, रोहित, सुशमा, बबली देवी, सरबजीत कौर, मुनिषा, सुमन, रेखा, मीना, बलजिंदर कौर, सोनिया एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments