साडे घर च बरकतां पौणाहारी नाथ दियां.
श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर, सेक्टर 29-ए के 51वें वार्षिक उत्त्सव का आज भी सुबह सुबह साढ़े 5 बजे धूना पूजा, आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ। तत्पश्चात दोपहर बाद कल सोनू सैनी (होशियारपुर) ने तथा आज नंगल से श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ कीर्तन मंडल ने सिद्ध जोगी दे प्यारे हाँ, साडे घर च बरकता पौणाहारी नाथ दियां, साणु तेरे नाल मिलण दा चा जोगी, चिमटे वाले साइयाँ, हुण तेरे बिना किसे नूं नई जाणदा, बाबा तेरे झंडे नू सितारे लगे होए ने आदि एक से बढ़ कर एक सूंदर भजन प्रस्तुत किए। सोनू सैनी ने तो बाबा बालक नाथ के भजनों पर भक्तों को खूब नचाया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद चड्ढा तथा अन्य सदस्यों के मुताबिक 8 जून तक रोजाना सुबह साढ़े 5 बजे धूना पूजा होगी व 8 बजे आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने आगे बताया कि शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक 7 जून को महिला संकीर्तन मण्डली सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक बाबा जी का गुणगान करेगी। मुख्य कार्यक्रम के तहत 7 जून को ही रात्रि 8 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक कलाकार पम्मी ठाकुर (हमीरपुर) एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के नाम कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद आरती एवं भण्डारा हुआ करेगा। समारोह के अंतिम दिन 8 जून को सर्वप्रथम सुबह साढ़े 8 बजे ध्वजारोहण होगा तथा तत्पश्चात पंकज शर्मा एवं पार्टी सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक तथा अमरजीत शर्मा जी एवं पार्टी (जगाधरी) दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक संकीर्तन करेंगे। इसी दौरान वार्षिक भण्डारा दोपहर 12:30 बजे से प्रभु इच्छा तक बरताया जाएगा।