Saturday, August 30, 2025
Homeहरियाणाकैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा की अध्यक्षता में कष्ट निवारण समिति की बैठक...

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा की अध्यक्षता में कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा की अध्यक्षता में कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित

 

14 परिवादों में से 9 मामलों का मौके पर ही किया निपटारा

 

चण्डीगढ़, 29 अगस्त – हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा के समक्ष 14 परिवाद रखे गए, जिनमें से 9 मामलों का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष 5 परिवादों की पुनः जांच अधिकारियों को सौंपी।

          श्री रणबीर गंगवा आज करनाल में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को अपने-अपने कार्यालय में ध्यान से सुनें और उनका समाधान करें। यदि अगर लोकल लेवल पर किसी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा तो ऐसी समस्याओं को मुख्यालय भेजें और इसकी सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को अवश्य दें ताकि उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पडें। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधिकारियों के प्रतिनिधि बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं ताकि मामले का निपटारा करने में विलम्ब न हो।

एक मामले में कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव मूनक निवासी रेखा पत्नी स्व0 सुरेश कुमार का मामला बीमा राशि के क्लेम से संबंधित था। मंत्री ने मामले की गंभीरता को समझा और प्रार्थी के प्रति दरियादिली दिखाते हुए बैंक व बीमा कम्पनी को सख्त निर्देश दिए कि जांच रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी का बीमा क्लेम वाजिब है, इसे अवश्य दिया जाए।

क्रमांक – 2025

टीबी मुक्त हरियाणा अभियान को मिला जन समर्थन

 

चंडीगढ़ , 29 अगस्त – टीबी मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज राज्य टीबी प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र पंचकूला में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों और उनके परिवारों को पोषण किट प्रदान करने के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के माध्यम से समर्थन जुटाने के उद्देश्य से बुलाई गई थी।

  बैठक में इस अभियान को “जनभागीदारी” के रूप में सशक्त करने पर विशेष जोर दिया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी टीबी मरीज पोषण से वंचित न रहे। हरियाणा में इस वर्ष (2025) में  लगभग 60,000 पोषण किट की आवश्यकता है।

इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के मिशन निदेशक डॉ. रिपुदमन सिंह ढिल्लों ने की।  इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाएँ के महानिदेशक डॉ. कुलदीप सिंह भी उपस्थित थे।

राज्य टीबी अधिकारी डॉ. राजेश राजू ने एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी, जिसमें टीबी मरीजों के लिए पोषण के महत्व को रेखांकित किया गया।

मिशन निदेशक ने सभी प्रतिभागियों से नैतिक कर्तव्य के रूप में अधिकतम टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए आगे आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पोषण की सहायता से मरीजों की रिकवरी में तेजी आती है। डॉ. कुलदीप सिंह ने भी पोषण सहायता के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक समर्थन प्रदान करने पर जोर दिया, ताकि मरीज मानसिक रूप से भी मजबूत महसूस कर सकें।

 

हरको बैंक ने वर्ष 2024-25 में 82.89 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ किया अर्जित

 

चण्डीगढ़, 29 अगस्त – क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड, हरियाणा की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती निवेदिता तिवारी ने बताया कि हरको बैंक ने वर्ष 2024-25 के दौरान 82.89 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। बैंक की अमानतें वर्ष 2024-25 में 3436.86 करोड़ रूपये हैं और बैंक की हिस्सापूंजी 322.67 करोड़ रूपये है तथा बैंक की कार्यशील पूंजी वर्ष 2024-25 में 11714.88 करोड रूपये हैं।

उन्होंने यह बात चण्डीगढ़ में हरको बैंक की 58वीं वार्षिक आम सभा की बैठक के दौरान कही। बैठक के सभी 06 एजेंडा पर विचार करके सर्व सम्मति से पारित किया गया।

उन्होंने बताया कि राज्य के लोगों को त्वरित एवं बेहतर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से हरको बैंक व प्रदेश के 19 जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों तथा इनकी सभी शाखाओं में कोर बैंकिंग प्रणाली (सीबीएस), आरटीजीएस, एनईएफटी के बारे में बताया कि भारत सरकार सहकारिता मंत्रालय ने पैक्सों को व्यवहार्य बनाने और ग्रामीण जन एसएमएस, अलर्ट, एटीएम, माइक्रो एटीएम कार्ड सुविधा, मोबाईल बैंकिंग वैन व हरको बैंक द्वारा पेटीएम, फोन पे, गुगल पे ऐप्पस पर यूपीआई की सुविधा अपने ग्राहको देनी प्रारम्भ कर दी है। श्रीमती तिवारी ने बताया कि हरियाणा राज्य में 749 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र, 410 सामान्य सेवा केन्द्र अपनी सेवाएं दे रहे है तथा 95 जन औषधि केन्द्रों को स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से 9 केन्द्रों को दवा लाईसेंस तथा स्टोर कोड मिल चुके और 7 संचालित है।

बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक डॉ. प्रफुल्ल रंजन ने कहा कि हरको बैंक द्वारा अपने ग्राहको को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के अंतर्गत विभिन्न ऋण योजनाएं चलाई जा रही हैं और ग्राहकों को प्लेटिनम कार्ड जारी किये जा रहे हैं, जिसमें 2 लाख रूपये का बीमा निहित है तथा 5 लाख रूपये तक प्रतिदिन लेनदेन कर सकते हैं तथा इसके साथ-साथ घरेलू एयरपोर्ट पर मात्र 2 रूपये का भुगतान करके लाउंज इत्यादि सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर वित सलाहकार श्रीमती किरण लेखा वालिया, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, पंचकूला श्रीमती सुमन बल्हारा, महाप्रबंधक श्री रमेश कुमार पुनिया और विभिन्न केन्द्रीय सहकारी बैंकों से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे।

भारत-अफ्रीका पांच व्यापारिक भागीदारों में शीर्ष पर – नायब सिंह सैनी

 

कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढाने हेतु तकनीक और नवाचार पर दिया जा रहा बल- मुख्यमंत्री

 

चंडीगढ़ 29 अगस्त — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल साउथ की भूमिका पर बल दे रहे हैं और विकासशील देशों की आवाज़ को मजबूती से उठा रहे हैं। आज जब पूरी दुनिया “ग्लोबल साउथ“ की ओर देख रही है इसमें सामूहिक विकास के लिए सहयोग और साझेदारी की ज़रूरत है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज नई दिल्ली के ताज पैलेस में कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) द्वारा आयोजित 20वें इंडिया—अफ्रीका बिजनेस कॉन्क्लेव – 2025 को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल साउथ की एकता से ही वैश्विक समस्याओं का समाधान संभव है। उनकी इसी सोच पर भारत और अफ्रीका मिलकर एक ऐसे भविष्य का निर्माण कर रहे हैं, जो आपसी विश्वास एवं सहयोग पर आधारित है जोकि प्रौद्योगिकी और समावेशी समृद्धि से पोषित है। भारत-अफ्रीका के संबंध केवल बिजनेस से ही नहीं जुड़े हैं, बल्कि इन दोनों देशों का रिश्ता ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्यों से भी जुड़ा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2006 में 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर अब 83 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ऊपर पहुंच गया है। यह वृद्धि हमारे देशों के बीच बढ़ते आर्थिक जुड़ाव और अवसरों को दर्शाती है। भारत आज अफ्रीका के शीर्ष पांच व्यापारिक भागीदारों में से एक है। इस साझेदारी में व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, मूल्य शृंखला और विकास जैसे विविध आयाम शामिल है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सह-भागीदारी ऊर्जा, स्वास्थ्य, डिजिटल पब्लिक गुड्स, कौशल विकास, कृषि और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सीआईआई के सहयोग से बिजनेसमैन, नीति निर्माता और उद्योग विशेषज्ञ एक साथ आकर विचार-मंथन करते हुए भविष्य की साझेदारी को नई दिशा दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉन्क्लेव केवल बैठकों तक सीमित नहीं है, बल्कि उद्यम-प्रेरित सांझेदारियों का एक जीवंत मंच है। भारतीय कृषि का राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। यह रोजगार देने का प्रमुख क्षेत्र है। ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों के बावजूद भारत कृषि के कई उत्पादों के मामलों में ग्लोबल लीडर है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हो रहा है तथा किसान समृद्ध हो रहे हैं। देश के कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने, संसाधनों के प्रबंधन और बाजार की पहुंच के लिए तकनीक और नवाचार पर बल दिया जा रहा है। कृषि उत्पादन बढ़ाने के साथ उसे टिकाऊ, लाभदायक व्यवसाय बनाना ही हमारा मुख्य विजन है।

मुख्यमंत्री ने किसानों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फसल बेचने के साथ-साथ खाद, बीज, ऋण और कृषि उपकरणों के लिए ’मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल शुरू किया है। किसानों को अपनी उपज को एम.एस.पी. पर बेचने और ’ई-खरीद’ पोर्टल के माध्यम से समय पर भुगतान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। जल संरक्षण और भूमिगत जल स्तर में सुधार के लिए भी अनेक कदम उठाए गए हैं। धान के स्थान पर अन्य फसलों को उगाने के लिए 8000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसके अलावा धान की सीधी बिजाई करने के लिए 10 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। सूक्ष्म सिंचाई पद्धतियों पर 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में नई पहल की है। मिट्टी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए जैविक और प्राकृतिक खेती को बढावा दिया जा रहा है। कृषि कार्यों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढावा देना और सौर पम्पों की स्थापना अक्षय ऊर्जा की दिषा में अहम कदम है। डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से सीधे किसानों को बाजार से जोड़ने हेतु 108 मंडियों को ई—नेम से जोड़ा गया है। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य जल संरक्षण और जलवायु स्मार्ट खेती के मुख्य बिन्दुओं से मेल खा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा उद्यमियों के लिए खाद्य प्रसंस्करण नीति अनुसार ईकाइयां स्थापित करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। इनसे युवा नेतृत्व वाली उद्यमिता को बढ़ावा मिल रहा है। प्रदेश में युवाओं के लिए 9500 स्टार्टअप शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप में महिलाओं की भागीदारी 50 से बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने मंच के माध्यम सभी भागीदारों से कहा कि हम मिलकर काम करें और अपने अनुभवों को सांझा करें और सर्वोत्तम पद्धतियों का आदान-प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने सीआईआई द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

भारत-अफ्रीका बिजनेस कान्क्लेव में मॉरिशस गणराज्य के वाणिज्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री जॉन माइकल येन सिक युन, साउथ अफ्रीका गणराज्य के वाणिज्य उद्योग एवं प्रतिस्पर्धा मंत्री श्री पार्क्स म्फो ताओ, गिनी बिसाऊ गणराज्य के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री क्वेटा बेल्डे, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार की सचिव डॉ. नीना मल्होत्रा, सीसीआई के नामित अध्यक्ष श्री आर. के मुकुंदन, हरियाणा सीसीआई के अध्यक्ष श्री अभिमन्यु सराफ सहित सभी ने अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर हरियाणा विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार सहित कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

क्रमांक-2025

हिसार बाईपास के निर्माण को मुख्यमंत्री ने दी  मंज़ूरी

 

1900 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा नया बाईपास

चंडीगढ़,29 अगस्त– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने हिसार शहर के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी हिसार-राजगढ़ रोड (एनएच-52) से शुरू होकर हिसार-दिल्ली रोड (एनएच-9) को पार करते हुए हिसार- कैथल रोड (एनएच-52) तक जाने वाले हिसार बाईपास के निर्माण प्रस्ताव को दी गई है। बाईपास की लंबाई लगभग 41 किलोमीटर होगी और इसकी कुल लागत लगभग 1900 करोड़ रुपये आंकी गई है। परियोजना में भूमि अधिग्रहण पर करीब 1 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह परियोजना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएएचआई) के सहयोग से क्रियान्वित की जाएगी। इस बाईपास के निर्माण से यातायात सुविधा में बढ़ोतरी होगी।

क्रमांक-2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का युवाओं से आह्वानशिक्षा को जीवन का मुख्य आधार बनाएं

 

शिक्षा ही सकारात्मक बदलाव और राष्ट्र निर्माण का सबसे सशक्त साधन – मुख्यमंत्री

 

जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की शिरकतश्री भामाशाह और श्री देवी लाल गहलोत की प्रतिमाओं का किया अनावरण

चंडीगढ़, 29 अगस्त — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने पूर्वजों की गौरवशाली परंपराओं को संजोते हुए शिक्षा को अपने जीवन का मुख्य आधार बनाएं। केवल शिक्षा ही वह सशक्त साधन है, जिसके माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। शिक्षा से ही नई सोच, आत्मविश्वास और प्रगति के अवसर प्राप्त होते हैं। युवाओं को चाहिए कि वे शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी अपनाएं, ताकि राष्ट्र निर्माण में अपनी सार्थक भूमिका निभा सकें।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को राजस्थान के जोधपुर में श्री सुमेर शिक्षण संस्थान के 128वें स्थापना समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा व अन्य सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 800 लोगों को सम्मानित किया। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने सोनी देवी गहलोत पैवेलियन एवं ग्राउंड तथा श्री भामाशाह जी और समाज सेवी श्री देवी लाल गहलोत जी की प्रतिमाओं का अनावरण किया। उनकी प्रतिमाएं आने वाली पीढ़ियों को उनके कार्यों, सिद्धांतों और आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा देती रहेंगी।

श्री नायब सिंह सैनी ने शिक्षण संस्थान के प्रबंधकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि समाज सेवकों ने 128 साल पहले इस संस्थान की नींव रखी थी। यह हमारे आजादी के आंदोलन का तो साक्षी है ही, आजादी के बाद भारत के विकास में योगदान करने वाली संस्थाओं में से भी एक है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में वे मुख्यमंत्री के नाते नहीं, बल्कि समाज का सदस्य, आपका भाई और बेटे के नाते आया हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता ने हमारी सरकार को तीसरी बार जनसेवा का ऐतिहासिक अवसर दिया है। यह जनसमर्थन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया का विकसित राष्ट्र बनाने के विजन को साकार करने में हरियाणा की भूमिका को देखते हुए मिला है। यह जन-समर्थन राष्ट्रवाद, सुशासन, अंत्योदय दर्शन और सबका साथ-सबका विकास की भावना के प्रति मिला है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश विकसित भारत बनने की तरफ तेजी से बढ रहा है। चाहे बुनियादी ढांचे का विकास हो, किसानों की आय बढ़ाने की बात हो, महिलाओं सशक्तिकरण की बात हो या युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना हो, हर क्षेत्र में देश ने तेजी से प्रगति की है। डिफेंस कॉरिडोर से लेकर फ्रेट कॉरिडोर तक, भारतमाला से सागरमाला तक, रोडवेज, रेलवे और एयरवेज कनेक्टिविटी का जाल पूरे देश में फैलाने के लिए केंद्र सरकार मिशन मोड पर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि माली संस्थान जोधपुर पिछले 128 वर्षों से शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान दे रहा है। समाज के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण, रोजगार, छात्रावास और निःशुल्क कोचिंग जैसी सुविधाएं देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि समाज का गौरवशाली इतिहास संघर्ष, त्याग और सेवा से भरा रहा है, जिसने देश को वीर योद्धा, विद्वान, कलाकार और खिलाड़ी दिए हैं। महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, जगदेव प्रसाद कुशवाहा, मेजर ध्यानचंद और नेकचंद सैनी जैसी महान विभूतियों ने शिक्षा, सामाजिक सुधार, खेल और कला के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी है। यह दर्शाता है कि जब समाज एकजुट होकर अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए शिक्षा और सेवा को आधार बनाता है, तो प्रगति और परिवर्तन निश्चित रूप से संभव होते हैं।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री अविनाश गहलोत, सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, विधायक श्री भगवान राम सैनी, श्री भागचंद टांकड़ा, श्रीमती शोभा रानी कुशवाहा, माली संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह परिहार, श्री सुमेर शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह कच्छावाह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

खेल नीति की बदौलत प्रदेश के युवा खेलों में छू रहे नई बुलंदियां : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

 

चंडीगढ़, 29 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार की नई खेल नीति का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है और इसी का नतीजा है कि प्रदेश के युवा खेलों के क्षेत्र में नई बुलंदियां हासिल कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने यह बात नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पलवल जिले के गांव मुनिरगढ़ी के युवा निशानेबाज़ श्री कपिल बैसला द्वारा की गई मुलाकात के दौरान कही। इस अवसर पर उन्होंने श्री कपिल बैसला को स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि कजाकिस्तान के श्यामकेंट में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (जूनियर पुरुष वर्ग) में कपिल बैसला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में 243.0 अंकों के स्कोर के साथ भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इसके अलावा उन्होंने एक और मुकाबले में रजत पदक भी अपने नाम किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल श्री कपिल बैसला और उनके गांव मुनिरगढ़ी के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे प्रदेश और देश का मान बढ़ाने वाली है। उन्होंने श्री बैसला के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर श्री कपिल बैसला के कोच श्री विकास डागर, अभिभावक और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

क्रमांक-2025

प्रदेश सरकार का विजन खेलों में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना – खेल मंत्री गौरव गौतम

 

प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध – गौरव गौतम

 

चण्डीगढ़, 29 अगस्त – हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार का विजन है कि खेल के क्षेत्र में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाएं। प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य खेल नर्सरियों की संख्या को बढ़ाकर तीन हजार करना है,ताकि प्रत्येक गांव से युवा प्रतिभाओं को खोजा जा सके।

श्री गौरव गौतम आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला करनाल के हैंडबॉल खेल नर्सरी बड़ौता में आयोजित कार्यकम में बोल रहे थे। इस अवसर पर अर्जुन अवॉर्डी बबीता फोगाट भी उपस्थित रहीं। खेल मंत्री गौरव व बबीता फोगाट ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया।

खेल मंत्री ने कहा कि आज हम राष्ट्रीय खेल दिवस मना रहे हैं, आज के दिन हम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते है जिन्होंने दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। आज हमारे खिलाड़ी भी यही काम कर दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।

आज बेटियां देश-विदेश में लहरा रही हरियाणा का परचम

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आज बेटियां भी हरियाणा प्रदेश का नाम देश व विदेश में रोशन कर हरियाणा का परचम लहरा रही है। ‘खेल मतलब हरियाणा और हरियाणा मतलब खेल’ प्रदेश सरकार इसी विजन को लेकर आगे बढ़ रही है। प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने व प्रोत्साहन के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनके तहत खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार व ग्रुप ए से डी तक की नौकरियां दी जाती हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments