Table of Contents
Toggleपंजाब सीएम ने 271 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, बोले- मेहनत आपकी, मेरा सिर्फ नाम
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज राज्य के विभिन्न विभागों में चयनित 271 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम मान ने कहा कि सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और योग्यता को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि युवाओं को रोजगार देने के लिए उनकी सरकार लगातार प्रयासरत है।
सीएम का युवाओं को संदेश
नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “लड़ती फौज है, लेकिन नाम जरनल का होता है। मेहनत आपने की है, नाम मेरा आ रहा है। असली काम आपने किया है और इस सफलता का श्रेय भी आपका ही है।”
उनका इशारा इस बात पर था कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट के आधार पर हुई और इसमें किसी तरह की सिफारिश या भ्रष्टाचार को जगह नहीं दी गई।
रोजगार सृजन पर फोकस
सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है। सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज की गई है। इसके साथ ही निजी क्षेत्र में भी उद्योगों को प्रोत्साहन देकर रोजगार बढ़ाने पर काम हो रहा है।
युवाओं से अपील
मुख्यमंत्री ने नियुक्त हुए युवाओं से अपील की कि वे ईमानदारी और लगन से काम करें। उन्होंने कहा कि यह नौकरी सिर्फ वेतन पाने का साधन नहीं, बल्कि जनता की सेवा करने का अवसर है।


