पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र: बाढ़ पर केंद्रित चर्चा, मंत्री बोले- पड़ोसी राज्यों और पाकिस्तान से आया पानी, मौसम विभाग के अनुमान हुए नाकाम
चर्चा की शुरुआत सिंचाई मंत्री बरिंदर गोयल ने की। उन्होंने कहा कि यह आपदा पंजाब के लिए अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। मंत्री ने आरोप लगाया कि बाढ़ का सबसे बड़ा कारण हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान से आया अतिरिक्त पानी है। उन्होंने कहा कि इस बार मौसम विभाग के अनुमान पूरी तरह विफल साबित हुए, जिससे सरकार और प्रशासन को सही तैयारी का समय नहीं मिल पाया।
गोयल ने विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार लगातार राहत और बचाव कार्य चला रही है। वहीं, सभी विभागों को मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके।