Monday, September 1, 2025
Homeपंजाबसरदार सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री से पंजाब के लिए विशेष पैकेज...

सरदार सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री से पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग की

चंडीगढ़, 01 सितंबर: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पंजाब के लिए विशेष पैकेज जारी करने की अपील की है। उन्होंने राज्य में एनडीआरएफ और सेना की प्रतिनियुक्ति बढ़ाने की भी मांग की, ताकि राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी और प्रभावी ढंग से चलाए जा सकें।

पिछले दस दिनों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा करने के बाद, सरदार बादल ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में हालात का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि लाखों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो चुकी है, हजारों घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और सड़कों व बिजली सहित बुनियादी ढांचे को गंभीर नुकसान पहुँचा है।

उन्होंने किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि फसलें, घर और दुधारू पशु—all पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं। ऐसे में किसानों को तत्काल सीधी आर्थिक सहायता और कर्ज माफी की आवश्यकता है। इसके साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए विशेष केंद्रीय मेडिकल टीमों की तैनाती की भी मांग की।

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार राहत कार्यों में नाकाम रही है और प्रभावित लोगों तक सहायता पहुँचाने में गंभीर खामियां रही हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अंतरिम मुआवजा, पुनर्वास और स्थायी समाधान आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।

सरदार बादल ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि 40 वर्षों बाद आई इस भीषण बाढ़ को रोकने और भविष्य में ऐसी त्रासदी से बचाव के लिए फ्लड प्रोटेक्शन वर्क्स और पक्के बांधों के निर्माण हेतु विशेष धनराशि आवंटित की जाए।

उन्होंने बताया कि हजारों लोग आज भी बेघर हैं, छतों पर फंसे हुए हैं और भोजन, पानी व चारे के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके बावजूद पंजाब के लोगों ने इस ‘मानव निर्मित’ त्रासदी का साहस के साथ सामना किया और ‘चढ़दी कलां’ की भावना को बनाए रखा।

सुखबीर सिंह बादल ने कहा,

“मैं पंजाब की बहादुर जनता को सलाम करता हूँ, जिन्होंने सेवा को सर्वोपरि रखते हुए एक-दूसरे की मदद की। पंजाब हमेशा से सीमाओं की सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और देश की हर आपदा में अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहा है।”

उन्होंने यह भी बताया कि अकाली दल कार्यकर्ता और एसजीपीसी लगातार राहत कार्यों में सक्रिय हैं, जिनमें लंगर सेवा और चिकित्सा शिविरों का आयोजन शामिल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments