Monday, January 13, 2025
Homeहरियाणासोनीपत में चालक का अपहरण: जम्मू से यूपी जा रही एंबुलेंस को...

सोनीपत में चालक का अपहरण: जम्मू से यूपी जा रही एंबुलेंस को बदमाशों ने केएमपी मोड़ पर रोका

7  जनवरी 2025:
जम्मू के कटड़ा से शव लेकर उत्तर प्रदेश जा रही एक एंबुलेंस के चालक का सोनीपत में बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना के दौरान कार सवार पांच युवकों ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी और कहासुनी के बाद चालक को अपनी कार में जबरन बैठाकर सिंघु बॉर्डर ले गए। वहां पीड़ित से नकदी और मोबाइल छीनने के बाद उसे धमकी देकर छोड़ दिया।

क्या है मामला:
उत्तर प्रदेश के जिला संभल के नई बस्ती लोधी सराय निवासी विकास, जो मुरादाबाद निवासी अर्जुन की एंबुलेंस का चालक है, ने राई थाने में शिकायत दर्ज कराई। विकास के अनुसार, एंबुलेंस मालिक के निर्देश पर वह बदायूं के गांव दारुपुर निवासी राहुल शर्मा का शव लेने कटड़ा गया था। एंबुलेंस में उनके साथ मृतक के भाई अंकुर शर्मा, बदायूं के उजाहनी निवासी हिमांशु मिश्रा, संभल की नई बस्ती के नीरज, और राहुल का दोस्त सैयद अली भी मौजूद थे।

6 जनवरी की सुबह लगभग सात बजे, जब वे शव लेकर सोनीपत पहुंचे, तब नेशनल हाईवे-44 के केएमपी मोड़ के पास एक कार ने एंबुलेंस को टक्कर मारी। टक्कर के बाद एंबुलेंस रुकते ही कार से पांच युवक उतरे और विकास पर हमला कर दिया। बदमाशों ने विकास को कार में डाल लिया और नीरज से मोबाइल फोन तथा 1500 रुपये भी छीन लिए।

सिंघु बॉर्डर पर की मारपीट
अपहरण के बाद विकास को सिंघु बॉर्डर ले जाया गया, जहां उससे मारपीट की गई और उसका मोबाइल और 600 रुपये छीन लिए गए। बदमाशों ने वीडियो भी बनाई और जान से मारने की धमकी दी। वहां से निकलने से पहले आरोपियों ने कार में सीएनजी भरवाई और कुंडली के पास विकास को कार से उतारकर फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
विकास किसी तरह ऑटो से केएमपी मोड़ पर अपने साथियों के पास लौटा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। राई थाना पुलिस ने विकास के बयान के आधार पर अपहरण, लूटपाट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments