Friday, February 14, 2025
Homeताज़ा ख़बरफिनलैंड में प्रशिक्षण: पंजाब सरकार ने प्राथमिक एवं एलिमेंट्री शिक्षकों के चयन...

फिनलैंड में प्रशिक्षण: पंजाब सरकार ने प्राथमिक एवं एलिमेंट्री शिक्षकों के चयन प्रक्रिया की शुरुआत

चंडीगढ़, 30 जनवरी:

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के स्कूल शिक्षा प्रणाली को विश्वस्तरीय मानकों तक पहुँचाने के प्रयासों के तहत, पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राथमिक और एलिमेंट्री शिक्षकों के लिए फिनलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ टर्कू में प्रशिक्षण हेतु चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 72 प्राथमिक और एलिमेंट्री शिक्षक (बीपीईओ, सीएचटी, एचटी) के दूसरे बैच को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजा जाएगा। यह तीन सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा, जिसमें एक सप्ताह पंजाब में और दो सप्ताह फिनलैंड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक शिक्षक 2 फरवरी, 2025 शाम 5 बजे तक ई-पंजाब स्कूल पोर्टल (epunjabschool.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता और चयन प्रक्रिया

मंत्री ने बताया कि आवेदकों की आयु 43 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए, जबकि एचटी, सीएचटी और बीपीईओ पदों के लिए आयुसीमा 48 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (31 जनवरी 2025 तक)। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास सितंबर 2025 तक वैध भारतीय पासपोर्ट होना आवश्यक है।

शिक्षकों को अपनी अच्छी कार्यप्रणाली के समर्थन में 20 अनुशंसाएं देनी होंगी, जिनमें 10 अनुशंसाएं वर्तमान छात्रों के अभिभावकों से और 10 पूर्व छात्रों के अभिभावकों से होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के खिलाफ कोई लंबित चार्जशीट, जांच या आपराधिक मामला नहीं होना चाहिए

चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण

जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) 3 फरवरी से दस्तावेज़ों की जांच शुरू करेंगे। जो उम्मीदवार प्रारंभिक शर्तें पूरी करेंगे, वे दूसरे चरण के लिए योग्य माने जाएंगे। इस चरण में चयन शैक्षिक योग्यता, अनुभव, एसीआर, साक्षात्कार-सह-प्रस्तुति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में योगदान के आधार पर किया जाएगा।

शिक्षकों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील

स. हरजोत सिंह बैंस ने पात्र शिक्षकों से इस अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण अवसर का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार स्कूल शिक्षकों को अपस्किलिंग (कौशल वृद्धि) के लिए निरंतर अवसर प्रदान कर रही है, ताकि पंजाब को देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments