कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने बताया के आम आदमी पार्टी के द्वारा कल 26 नवंबर को शुक्राना यात्रा की जा रही है। ये यात्रा काली माता मंदिर पटियाला से शुरू होगी और मंडी गोबिंदगढ़, लुधियाना से होते हुए अमृतसर साहिब तक जाएगी। यात्रा का मकसद है के 4 उपचुनाव में से 3 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती है, जिसके लिए हम पंजाबियों का शुक्राना करना चाहते है। इसके साथ ही नए नियुक्ति किए गए पंजाब के अध्यक्ष अमन अरुण को लेकर भी यात्रा निकली जाएगी।