6 जनवरी 2025:
रोहतक के शीला बाईपास स्थित बालाजी फैशन हब और उसके ऊपर बने वेस्टफील्ड प्लाजा होटल में सोमवार रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। हादसे में कपड़ों की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन होटल में रुके सभी मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। समय रहते सतर्कता के चलते कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना रात करीब 3:00 बजे हुई। शॉर्ट सर्किट से बालाजी फैशन हब के कपड़ों के शोरूम में आग लगी, जो तेजी से फैल गई। होटल कर्मचारियों ने धुआं और आग देख तुरंत मेहमानों को बाहर निकाला और दमकल विभाग को सूचित किया।
बड़ा नुकसान, लेकिन कोई हताहत नहीं
आग से शोरूम और होटल दोनों में भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, नुकसान के सही आकलन की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। होटल प्रबंधन ने प्रभावित मेहमानों को दूसरे होटल में ठहराने की व्यवस्था की है। घटना के बाद दमकल विभाग ने जांच शुरू कर दी है कि शॉर्ट सर्किट की वजह क्या थी और भविष्य में ऐसे हादसों से कैसे बचा जा सकता है।