Friday, February 14, 2025
Homeचंडीगढ़पुलवामा हमले के शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया...

पुलवामा हमले के शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा:24ghantenews


5वीं सिगनल वाहिनी सीआरपीएफ के सहयोग से शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाया जायेगा 77वां रक्तदान शिविर 

चण्डीगढ़ : शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 5वीं सिगनल वाहिनी सीआरपीएफ के साथ मिलकर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में 14 फरवरी, दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सेंटर, सेक्टर-37 चंडीगढ़ में 77वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कमांडेंट विशाल कड़वाल इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि होगे।
सैनिकों के सम्मान में समर्पित इस रक्तदान शिविर के लिए संजय कुमार चौबे ने समस्त नारी शक्ति, रक्तदाताओं, युवाओं तथा शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं से निवेदन किया कि ऐसे नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और किसी की अमूल्य जिंदगी बचाने में अपने सामाजिक भागीदारी का निर्वहन करें।
सरोज चौबे ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है और हमारा रक्तदान शिविर लगाने का मकसद भी उन मरीजों की मदद करना है जिनकी रक्त की कमी से जिंदगी की डोर कमजोर पड़ जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments